एनआरएस हमला मामलाः हड़ताल पर गये बिहार के जूनियर डाॅक्टर्स, मरीज हो रहे हलकान
सिटी पोस्ट लाइवः एनआरएस हमले के विरोध में बिहार के जूनियर डाॅक्टर्स हड़ताल पर चले गये हैं। मामला पश्चिम बंगाल में डाॅक्टरों के साथ मारपीट से जुड़ा है। डाॅक्टर्स घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रूख से आहत हैं। जूनियर डॉक्टरों के स्ट्राइक पर जाने से सभी विभागों के ओपीडी सेवा पर सीधा असर पड़ने लगा है. बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी सेवा ठप कर दी गई है. हालांकि इमरजेंसी और आईसीयू को स्ट्राइक से बाहर रखा गया है.
इस हड़ताल में पटना के पीएमसीएच, एनएमसीएच, गया के एएनएमसीएच, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच, दरभंगा के डीएमसीएच समेत सभी 9 मेडिकल कॉलेजों में हड़ताल का असर दिख रहा है. बता दें कि बिहार में अब तक चमकी बुखार से 60 बच्चों की मौत भी हो चुकी है और ।म्ै का कहर लगातार जारी है.बता दें कि पश्चिम बंगाल के एनआरएस अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई थी. जिसके विरोध में वहां के डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे. इनकी मांग है कि उन्हें मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए
Comments are closed.