झारखंड सड़क हादसे में मरनेवाले 6 लोग हैं बिहार के, घरों में छाया है मातमी माहौल
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के हजारीबाग में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में मरनेवाले 11 लोगों में 6 लोग बिहार से हैं. इस हादसे में 11 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में से छह लोग बिहार के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं. इस भीषण सड़क हादसे में जहां 11 लोगों की मौत हो गई थी वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल मे इलाजरत हैं.
खबर के अनुसार यह दुर्घटना तब हो गई जब महारानी ट्रेवल्स बस झारखंड के गुमला से बिहार के मसौढ़ी आ रही थी. इसी दौरान चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में नौ यात्रियों की मौत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की मौत सामुदायिक चौपारण में हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन की टीम भी राहत कार्य में जुटी है.
शवों की पहचान हो चुकी है. छह लोग बिहार के हैं. मृतकों में शिवशंकर प्रसाद, 43 साल, रातू राँची, बांधनी देवी, 50 साल, भरनो गुमला, आदित्य कुमार,12 साल,कोतवाली गया, भारती देवी, 50 साल, रांची, उपेंद्र कुमार, 44 साल, कोतवाली, गया, उगना सिमुम ,48 साल, नेतरहाट,लातेहार, योगेंद्र शर्मा, 40 साल, परसबीघा, जहानाबाद, ज्ञानेश्वर प्रसाद, 50 साल, महमोदाम, गया, रामानन्द पासवान, 55 साल बेलागंज, गया, संजय कुमार,50 वर्ष, पंजाबी कॉलोनी, गया और एक अज्ञात शामिल हैं.
गौरतलब है कि इस घाटी में अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन आजतक सरकार या फिर जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कारवाई नहीं की गई है.स्थानीय लोगों के अनुसार घाटी के तीखे मोड़ और जंपिंग रोड अक्सर दुर्घटना के कारण बनते हैं. इसबार भी बस जंपिंग की वजह से ही ट्रक से टकरा गई है और 11 लोगों की जान चली गई.
Comments are closed.