‘पीके’ पर हमलावर हुई बीजेपी, ‘जेडीयू में रहते हुए एनडीए के साथ विश्वासघात कर रहे प्रशांत किशोर’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार से बाहर रहकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला देने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर आज पटना में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयेजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लिया है। पहले से हीं यह कयास थे कि प्रशांत किशोर की जब पटना वापसी होगी तो राजनीति का पारा चढ़ सकता है। हो भी ऐसा हीं रहा है। अब बीजेपी उनपर हमलावर हो गयी है। मीडिया रिपोट्स के हवाले से बीजेपी के कद्दावर नेता डॉ सीपी ठाकुर का बयान सामने आ रहा है।
उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होते हुए ममता बनर्जी के लिए रणनीति बनाते हैं तो यह एनडीए के साथ विश्वासघात होगा। राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने कहा कि अभी बिहार में भाजपा और जदयू एक है और प्रशांत किशोर जदयू के नेता है. जब तक वो पार्टी के नेता हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पार्टी से इस्तीफा देने के बाद ही प्रशांत किशोर को ये सब करना चाहिए. डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि अगर पार्टी में रहकर वो ऐसा करते हैं तो ये एनडीए गठबंधन के लिए विश्वासघात है.इस दौरान उन्होंने कहा कि इसको लेकर जदयू को उनपर कारवाई करना चाहिए और उन्हें नियम के अनुसार समझाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी में एक बंधन होता है उसे निभाने की जरुरत है, वो सब को निभाना चाहिए. उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि इस तरह का काम करने से पहले उन्हें पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार से पूछ लेनी चाहिए थी.भाजपा नेता डॉ सीपी ठाकुर ने सीएम नीतीश के बयान को लेकर कहा कि इस पर वो लोग फैसला ले सकते है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई पार्टी में है उन्हें पार्टी की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए.
Comments are closed.