City Post Live
NEWS 24x7

ट्रेन से आरा पहुंचे डीजीपी, क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद चखा लिट्टी-चोखे का स्वाद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

ट्रेन से आरा पहुंचे डीजीपी, क्राइम कंट्रोल पर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद चखा लिट्टी-चोखे का स्वाद

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पटना मडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन से आरा पहुंचे। डीजीपी के आरा पहुंचते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। सबसे पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आरा स्टेशन पर उतरते ही स्टेशन मास्टर से कई तरह की जानकारीयां ली। इसके बाद डीजीपी पुलिस ऑफिस चले गए जहां पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी ,इसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने डीएम ,एसपी डीएसपी सहित तमाम अधिकारियों के साथ करीब 1 घंटे तक अहम बैठक किया । बैठक के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया कि अपराध और अपराधियों पर हर हाल में लगाम कसे जाने चाहिए।

वहीं बैठक में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कड़े और साफ शब्दों में कहा कि मुझे अपराधी भागते और पुलिस उसे दौड़ाते हुए नजर आने चाहिए । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बालू ,शराब और भू माफियाओं की अब खैर नहीं।।डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बालू माफिया ,शराब माफिया और भू माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा मजबूत कर उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें । पुलिस अपराधियों को किसी भी हालत में ना बख्से। आरा स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर मोहम्मद बहाब का लिट्टी चोखा खा कर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे प्रसन्न हो गए।।पुलिस में अभी ऐसा माहौल बना है कि अब अपराधी भागते नजर आए और पुलिस दौड़ती नजर आए किसी भी हाल में अपराध और अपराधियों से समझौता न करें।

वही बिहार के डीजीपी बैठक में अधिकारियों के साथ कभी कड़े तेवर में तो कभी नरमी से समझाते हुए नजर आए । वही आरा से लौटते वक्त अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले गुप्तेश्वर पांडे ने आरा स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर लिट्टी बेच रहे मो० बहाब से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुझे अपने हाथों का बना लिट्टी खिलाइए और लिट्टी खाते हुए मोहम्मद बहाब से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आरा स्टेशन के आसपास के गतिविधियों के बारे में भी पूछताछ किया। वही मोहम्मद साहब के हाथों का बना लिट्टी और चोखा डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बड़े ही चाव से और प्रसन्न होकर खाया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.