City Post Live
NEWS 24x7

बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार होंगे गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार होंगे गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को बड़ी जिम्मेवारी मिली है। वे अब देश के गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव होंगे। साकेत कुमार बिहार के मधुबनी के निवासी हैं और बिहार में भी कई जगहों पर पदस्थापित रहे हैं। वे वैशाली में एसडीए और समस्तीपुर में डीडीसी रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी साकेत कुमार को अमित शाह का आप्त सचिव बनाने की अधिसूचना शुक्रवार की शाम जारी कर दी गयी। साकेत कुमार इससे पहले रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के पीएस थे।

2018 मे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वह भवन निर्माण विभाग में अपर सचिव के रूप में तैनात थे। बिहार के मधुबनी के निवासी साकेत के पिता सतीश कुमार मिश्रा मधुबनी के ही एक कॉलेज में प्रोफेसर थे। साकेत ने अपनी स्कूल की पढ़ाई डॉन बास्को मधुबनी और मॉडल स्कूल दिल्ली से की है। उन्होंने स्नातक व पीजी की पढ़ाई दिल्ली के हिंदू कॉलेज से की है। यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 13 वां स्थान हासिल किया था। वे उस साल संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार से सफल परीक्षार्थियों में सबसे अव्वल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.