सिटी पोस्ट लाइव, गया : गांधी मैदान स्टेडियम में स्वामी रामदेव के सानिध्य में तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर शानिवार सुबह 5 बजे प्रारंभ हुआ। इस मौके पर उन्होंने पहले दिन आसन, प्राणायाम, व्याया, मन्डूक आसन और सूर्य नमस्कार व्यायाम का अभ्यास करवाया। योग शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सुबह 4 बजे से ही लोगों का गांधी मैदान स्टेडियम में आने का क्रम शुरू हो गया था और 5 बजे तक पूरा स्टेडियम भर गया था। ठीक 5 बजे स्वामी बाबा रामदेव ने योग्याभ्यास शुरू करवा दिया। 2 घण्टे से भी अधिक समय तक चले योगाभ्यास के दौरान कई बार उन्होंने कार्नटक की राजनीतिक चुटकियों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक व्यवस्थाओं पर कटाक्ष किया। योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर का आयोजन 14 मई तक आयोजित होगा। योग गुरू स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग के साथ-साथ भजनों के दौरान लोगो ने सूब तातियां भी बजाई ।इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव अपने पतंजलि उत्पादों की ब्राडिंग करना नहीं भूले। पहले तो उन्होने गिलोय की टहनी हाथ मे लेकर उसके गुण बताए और एलोवोरा, के उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी। पतंजलि उत्पादों के बारे में कहा की विदेशी कम्पनी भारत और भारतीयों को खूब लूटी लेकिन अब हम स्वदेशी अभियान के तहत व्यावसायिक क्षेत्र में नई सफलता हासिल करेंगे और पतंजलि के उत्पादों से प्राप्त होने वाली राशि को शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च किया जाएगा। आसन, प्राणायाम, व्यायाम आदि की विस्तृत जानकारी के साथ अभ्यास भी करवाया. हाथ के एक्यूप्रेशर बिन्दुओं की जानकारी के साथ ताली बजाने के लाभ भी बताएं। निःशुल्क योग शिविर के पहले दिन गया नगर विधायक सह बिहार कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने भी योग किया। योग गुरू स्वामी रामदेव जी महाराज ने सभी से कहा कि वे अपने साथ अपने बच्चों और पूरे परिवार के साथ लेकर आएं ताकि इस शिविर का लाभ मिल सके और बच्चों को योग के माध्यम से शक्तिशाली बनाया जा सके। उन्होने योग के विचारों के बारे में बताते हुए कहा कि व्यायम कई है जैसे, दौडना, जिम जाना लेकिन सबसे उतम मार्ग योग है। योग किस धर्म, जाती का नहीं है योग एक असाध्य रोगों का ईलाज है।
गया से निकेत सिन्हा
Comments are closed.