जमुई : अपराधियों ने दिनदहाड़े लुटे कलेक्शन एजेंट से 11 लाख रुपये
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में जुटे हैं, एकतरफ जहां हत्याओं पर लगाम लगती है कि दूसरी तरफ अपराधी लूट जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में जुट जाते हैं. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए एक निजी कलेक्शन एजेंट से 11 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
घटना शहर के त्रिपुरारी सिंह लेन की है. जानकारी के अनुसार कलेक्शन एजेंट बडे दुकानदारों और प्रतिष्ठान्नों से रुपये लेकर बैंक में जमा करने का काम करता था. हर दिन की तरह वो तीन जगहों से रुपये का कलेक्शन करने के बाद वी-मार्ट मॉल से निकलकर अपनी साईकिल से बैंक जा रहा था इसी दौरान शहर के त्रिपुरारी सिंह लेन में दो बाइक सवार अपराधी जो हथियार से लैश थे रुपये का बैग लूट कर चलते बने.
कलेक्शन एजेंट के बैग में लगभग 11 लाख रुपये थे. लूट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. शहर के अतिव्यस्तम इलाके में दिनदहाड़े लूट की इस घटना से जहां स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल है वहीं पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी है. लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार होने वाले अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के पुलिस कार्रवाई शुरु कर दी है.
Comments are closed.