City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 6 माह की हुई गर्भवती, पंचायत ने किया सौदा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 6 माह की हुई गर्भवती, पंचायत ने किया सौदा

मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके की एक सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छह माह पूर्व सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. वह अब छह माह की गर्भवती हो गई है. उसकी तबीयत भी बिगड़ने लगी है. गर्भवती होने का खुलासा बीते सप्ताह ही हुआ है. बताया जाता है कि मामले को रफादफा करने के लिए भी ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी बिठाया गया लेकिन पीड़िता ने इसे स्वीकार नहीं किया. रविवार को इस संबंध में पीड़िता ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. इसमें औराई के ही एक गांव के दीपू कुमार, सुशील कुमार और रामु कुमार को आरोपित बनाया है. वहीँ पुलिस तीनों को खोज रही है.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पीड़िता जिस गांव में रहती है. वह उसका ननीहाल है. और वहीँ वो मजदूरी करती है. करीब छह माह पूर्व जब वह आरोपित दीपू से अपने काम की मजदूरी मांगी तो वह उसे अपने घर बुलाया. जहां अपने साथी सुशील और रामु के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इसकी जानकारी वह अपने परिजनों को भी दी. लेकिन आरोपितों के दबंग होने की वजह से उनलोगां ने मुंह नहीं खोला. लेकिन धीरे धीरे जब पीड़िता की तबियत बिगड़ने लगी तब परिजनों ने अस्पताल में दिखलाया तो गर्भवती होने की जानकारी हुई. पीड़िता के परिजन ने बताया कि बीते सप्ताह उसके पेट में दर्द होने लगा. इसपर एसकेएमसीएच की महिला डॉक्टर से दिखाया गया. डॉक्टरों ने उसे गर्भ से होने की जानकारी दी.  इसके बाद परिजनों ने आरोपितों को इसकी जानकारी दी और शादी करने का प्रस्ताव दिया.
लेकिन वे लोग ना-नुकर करने लगे. इसपर पीड़िता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायती भी करायी. पंचायत के माध्यम से 15 हजार रुपये तय किया गया. पंचायत में पंचों ने गांव की बदनामी से बचने के लिए पीड़िता को किसी तरह मनाया. 15 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ.  लेकिन, दो दिन पहले तक आरोपितों ने तय रुपये भी नहीं दिये. इसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने मामले में एफआईआर कराने का निर्णय लिया और रविवार को महिला थाने में एफआईआर दर्ज करायी. वही पीड़िता जब महिला थाना पर पहुँची तो उसे ही महिला थानाध्यक्ष ने डॉट फटकार करने लगी.
इसके बाद जब मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी सिटी एसपी को मिली तो उन्होंने इसे गम्भीरता से लिया और नगर डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा. इधर महिला थानेदार ने पीड़िता को डांट फटकार कर महिला थाने से भगा दिया. इसपर पीड़िता ने किसी अन्य के माध्यम से सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह से इसकी शिकायत की. इसके बाद उनके निर्देश पर महिला थानेदार ने मामले में एफआईआर की. दूसरी ओर सिटी एसपी ने थाने से पीड़िता को भगाने को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में नगर डीएसपी से अविलंब जांच कर रिपोर्ट मांगा है.

मुजफ्फरपुर से चन्दन चौधरी की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.