City Post Live
NEWS 24x7

पल-पल बदल रहा बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम, पूर्व सीएम मांझी ने की है नीतीश से मुलाकात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पल-पल बदल रहा बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम, पूर्व सीएम मांझी ने की है नीतीश से मुलाकात

सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्र की सत्ता में जेडीयू को सांकेतिक हिस्सेदारी का आॅफर देकर बीजेपी ने एनडीए में कलह तेज की शुरूआत कर दी है। जेडीयू नाराज है और पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने साफ कहा है कि भविष्य में भी जेडीयू केन्द्र की सत्ता में साझीदार नहीं होगी। मंत्रिमंडल विवाद को लेकर बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है। न सिर्फ सिलसिलेवार तरीके से बयान आ रहे हैं बल्कि मुलाकातों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। नीतीश के धूर राजनितिक दुश्मन रहे मांझी जदयू के इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंच गए.पिछले दो दशकों के अन्दर बिहार के राजनितिक पटल पर दलों के जुड़ने और बिछुड़ने का खेल कई दफा खेला गया है. उस खेल के सबसे माहिर खिलाड़ी में मांझी भी एक रहे हैं. बता दे कि मांझी को को जब नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी सौपी तो कुछ ही दिन बाद कायदे से मांझी ने नीतीश से बगावत करते हुए कलटी मार दी थी.

तब से आज तक नीतीश कुमार मांझी का नाम लेना भी मुनासीब नहीं समझते थे. लेकिन दिल्ली से दिल तोड़ कर आये नीतीश ने जब से अपने मन की बात कही है तो धूर विरोधियों ने भी उनपर डोरे डालने शुरू कर दिए है. संभवतः इफ्तार के बहाने ही बिहार की राजनीती एक नए समीकरण की रफ्तार पकड़ने की ओर अग्रसर है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.