City Post Live
NEWS 24x7

बाहुबली की पत्नी बीमा भारती को नीतीश मंत्रीमंडल में मिली जगह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बाहुबली की पत्नी बीमा भारती को नीतीश मंत्रीमंडल में मिली जगह

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में रविवार यानी आज मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया. इस मंत्रीमंडल में आठ चेहरों को जगह दिया गया है. जिसमें एक महिला को भी मंत्रीमंडल में जगह दी गई है जिनका नाम बीमा भारती है. मालूम हो कि बीमा भारती पहले भी मंत्री रह चुकी हैं. बीमा भारती सही ढंग से शपथ नहीं लेने के कारण सुर्ख़ियों में आई थी. इनके पुत्र की हाल ही में पटना में मौत हो गई थी लेकिन यह साफ़ नहीं हुआ है कि यह मामला हत्या का था या हादसा.

बीमा भारती 2005 में राजद की टिकट पर पहली बार रुपौली से विधायक बनीं. इसके बाद वो अगली बार राजद का साथ छोड़कर जदयू में शामिल हुईं और जेडीयू के टिकट से ही दो बार विधायक बनीं. मांझी कैबिनेट में वो पिछड़ावर्ग की मंत्री बनी थीं. नीतीश कैबिनेट में आने के बाद बतौर मंत्री बीमा की ये दूसरी पारी होगी. माना जा रहा है कि बीमा को सामाजिक कल्याण विभाग मिलेगा.
बीमा भारती का बाहु बल से पुराना नाता है. पूर्णिया के मण्डल बिरादरी के बाहुबली अवधेश मण्डल की बीमा भारती पत्नी हैं. अवधेश मण्डल के खिलाफ आपराधिक मामलों की पृष्ठभूमि काफी लंबी है. वो उस वक्त भी सुर्खियों में थे जब अपनी पत्नी के साथ ही मारपीट करने का आरोप उनपर लगा था. बीच मे बीमा-अवधेश के बीच काफी विवाद था लेकिन अब दोनों के रिश्ते सामान्य हैं. बेटे की मौत के बाद भी दोनों पति-पत्नी से मिलने सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे.

 बता दें कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की राजनीति मंडल वोट के इर्द-गिर्द है. इनकी अच्छी खासी इस समाज के लोगों पर पकड़ है.बीमा भारती तो एक ग्रामीण पृष्ठभूमी की साधारण महिला हैं.यही कारण है कि बीमा भारती रुपौली विधान सभा की तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
                                                                                                                     जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.