अवैध बालू भंडारण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, विभाग ने किया 19 लाख घन फीट बालू जब्त
सिटी पोस्ट लाइव : बिहटा में अवैध बालू भंडारण में जांच के बाद खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है, अवैध तरीके से भंडारित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लगभग 19 लाख घन फीट बालू को विभाग ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में जिला खनन अधिकारी ने कहा अवैध भंडारण में किसी को नही बख्शा जाएगा. दरअसल बिहटा में सोन नदी से अवैध बालू भंडारण मामले में सिटी एसपी पश्चिमी के नेतृत्व में गठित एसआईटी व खनन विभाग के जांच के बाद शुक्रवार को दो लोगों के खिलाफ बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. खान निरीक्षक अरुण चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जांच के दौरान मौदहीं गांव में करीब 16 लाख 17 हजार 5सौ घनफिट बालू पाया गया. जांच के क्रम में बताया गया कि दानापुर के बाटागंज निवासी मनोज कुमार भारती के द्वारा बालू भंडारित किया गया है. लेकिन जब उसके कागज मांगे गए तो किसी ने नही दिखाया.
इसी प्रकार बिंदौल में करीब 3लाख घनफिट भंडारित बालू के कागजात नही दिखाए गए. पूछताछ में बताया गया कि भंडारित बालू राजकुमार पांडेय का है. इसलिए दोनों ही मामलों में अवैध बालू भंडारण का पता चला है. पुलिस इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें. बहरहाल अब लोक सभा का चुनाव समाप्त हो गया है अब फिर से एक बार बालू माफिया बालू के अवैध खनन से लेकर भंडारण में जुट गए है, पालीगंज से लेकर बिहटा के सोन तटीय इलाकों में इसको लेकर कई लोगों ने सरकार के आलाधिकारियों से शिकायत भी की थी. अब देखना होगा कि यह कार्रवाई सिर्फ दो लोगों तक सिमट कर रह जाती है या फिर अभी और लोग सरकार की जद में आएंगे.
Comments are closed.