एनडीए में बवाल बढ़ गया है, श्याम रजक ने कहा-‘बीजेपी ने जो जेडीयू के साथ किया वो नहीं चलेगा’

City Post Live - Desk

एनडीए में बवाल बढ़ गया है, श्याम रजक ने कहा-‘बीजेपी ने जो जेडीयू के साथ किया वो नहीं चलेगा’

सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं। उनके साथ कुल 57 कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है लेकिन सबसे अजीब रहा कि बीजेपी की महत्वपूर्ण सहयोगी जेडीयू सरकार का हिस्सा नहीं बनी। जेडीयू के कोई सांसद मंत्री नहीं बने क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पहले हीं एलान कर दिया था कि जेडीयू सरकार में शामिल होनें नहीं जा रही है क्योंकि पार्टी को सांकेतिक हिस्सेदारी मंजूर नहीं है। अब इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। बिहार की राजनीति गरमाने लगी है।

धुआं जेडीयू के अंदर से भी उठने लगा है। जेडीयू विधायक श्याम रजक ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई। संख्या के आधार पर बीजेपी को भागीदारी देनी चाहिए थी। 6 सीटों वाली लोजपा को भी एक मंत्री पद और 16 सीटों वाली जेडीयू को भी एक मंत्री पद यह नहीं चलेगा, जेडीयू के साथ गलत हुआ है। नीतीश कुमार देश के बड़े चेहरे हैं। दरअसल बीजेपी अपने हर सहयोगी दल एक एक कैबिनैट मंत्री का पद देना चाहती थी लेकिन ऐसी खबरें हैं कि जेडीयू दो कैबिनेट मंत्री का पद और एक राज्यमंत्री का पद चाहती थी लेकिन बीजेपी एक पर अड़ी रही तो नीतीश कुमार ने ऐन मौके पर सरकार में शामिल होने से इंकार कर दिया।

बहरहाल श्याम रजक के बयान से लगता यही है कि नीतीश कुमार ने भले हीं यह कह दिया है कि सरकार में शामिल नहीं होने के फैसले की वजह कोई नाराजगी नहीं है और इससे बीजेपी-जेडीयू की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन अब असर पड़ने लगा है।

Share This Article