City Post Live
NEWS 24x7

राधामोहन के आड़े आया परफार्मेंस, रामकृपाल के आड़े आए नित्यानंद, मंत्री नहीं बन पाए  दो बड़े चेहरे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राधामोहन के आड़े आया परफार्मेंस, रामकृपाल के आड़े आए नित्यानंद, मंत्री नहीं बन पाए  दो बड़े चेहरे

सिटी पोस्ट लाइवः पिछली मोदी सरकार में मंत्री रहे बीजेपी के कई चेहरों को इस बार मंत्री नहीं बनाया गया। कैबिनेट और राज्य मंत्री रहे बीजेपी के कई सांसद इसबार सिर्फ सांसद हीं रहे मंत्री पद से नहीं नवाजे गये। बिहार से राधामोहन सिंह और रामकृपाल यादव के मंत्री नहीं बनाये जाने पर खूब चर्चा हो रही है। अलग-अलग तरह की बातें हो रही है। वैसे इन दोनों के मंत्री नहीं बनाये जाने के पीछे की जो सबसे खास वजह बतायी जा रही है वो यह है कि राधामोहन सिंह पिछली सरकार में केन्द्रीय कृषि मंत्री थे।

उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था इस वजह उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली। दूसरी तरफ रामकृपाल यादव के बारे में यह कहा जा रहा है कि चूंकि नित्यानंद राय को राज्य मंत्री बनाया गया है और वे उपेन्द्र कुशवाहा को भारी मतों से हराकर संसद पहुंचे हैंं इसलिए उन्हें इसका इनाम मिला है। यह भी कहा जा रहा है कि चूंकी नित्यानंद राय और रामकृपाल यादव एक हीं जाति से आते हैं इसलिए रामकृपाल यादव की जगह नित्यानंद राय को मंत्री बनाकर जातीय गणीत साध लिया गया।

यादव जाति से बिहार में किसी एक चुना जाना था. ऐसे में पिछली सरकार में शामिल रामकृपाल यादव का पलड़ा थोड़ा हल्का रहा. अभी नित्यानंद राय प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भी हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन भी इसकी एक वजह रही. वहीं उपेन्द्र कुशवाहा को मात देना भी एक फैक्टर रहा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.