City Post Live
NEWS 24x7

प्रदीप यादव पर अश्लील हरकत की प्राथमिकी दर्ज कराने वाली झाविमो महिला प्रवक्ता ने सीएम से मांगी सुरक्षा

28 मई को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने प्रदीप यादव से ले लिया था पार्टी के प्रधान सचिव पद से इस्तीफा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

प्रदीप यादव पर अश्लील हरकत की प्राथमिकी दर्ज कराने वाली झाविमो महिला प्रवक्ता ने सीएम से मांगी सुरक्षा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव पर अश्लील हरकत का आरोप लगाने वाली झाविमो प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने इस बाबत सीएमओ (मुख्यमंत्री सचिवालय) को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि मुझे पहले भी सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी लेकिन बाद में हटा ली गयी। प्रदीप यादव एक प्रभावी व्यक्ति हैं। वे केस को प्रभावित करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।गोड़्डा लोकसभा क्षेत्र से विपक्षी गठबंधन से झाविमो (झारखंड विकास मोर्चा) के टिकट पर प्रदीप यादव ने चुनाव लड़ा था। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के निशिकांत दुबे ने बुरी तरह हरा दिया। महिला प्रवक्ता ने लोकसभा चुनाव के दौरान तीन मई को इस मामले में महिला थाना देवघर में प्रदीप यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्रदीप यादव तब झाविमो के प्रधान महासचिव हुआ करते थे। चुनाव का परिणाम आने के चार दिन बाद 28 मई को झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर उन्होंने पार्टी के प्रधान महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि पार्टी की प्रवक्ता के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप के कारण प्रदीप यादव से इस्तीफा ले लिया गया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.