ममता-केजरीवाल मोदी ने सबको बुलाया लेकिन तेजस्वी को नहीं मिला शपथ ग्रहण का न्यौता
सिटी पोस्ट लाइवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण के लिए अपने कट्टर राजनीतिक दुश्मनों को भी न्योता भेजा है। उनके शपथ ग्रहण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होने वाली हैं लेकिन क्या मोदी ने तेजस्वी यादव को न्योता नहीं भेजा है?
यह सवाल इसलिए है क्योंकि आज जब पटना में पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से यह सवाल पूछा कि क्या वे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में जाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पास शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं आया है। आपको बता दें कि राजधानी पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर बुधवार को महागठबंधन की बैठक हुई. इसके बाद तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि मेरे पास कोई निमंत्रण नहीं है. इसलिए मैं नहीं जा पाऊंगा. उन्होंने कहा कि अगर निमंत्रण मिलता है तो पार्टी तय करेगी. मेरा कोई व्यक्तिगत फैसला नहीं होगा.बता दें कि नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम सात बजे पद और गोपनियता की शपथ लेंगे. जिसमें देश-विदेश से 6000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया है. खास बात यह है कि 14 देश के प्रतिनिधि इस समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी की तरफ से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्यौता दिया गया है. वहीं बिहार से नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम बड़े नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
Comments are closed.