सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट तैयार होने में अभी 10 दिन का समय और लगेगा. बतया जा रहा है कि बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा उसके बाद मैट्रिक के नतीजे जारी किए जाएंगे. दरअसल ओएमआर शीट के मिक्स होने के कारण रिजल्ट तैयार होने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा टॉपर का नाम फाइनल होने पर उसकी कॉपियों की जांच और साक्षात्कार भी कराया जाएगा. बता दें कि इस बार टॉपरों के अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और उनसे भी बातचीत की जाएगी. इसलिए कहा जा रहा है कि रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है. इससे पहले कहा जा रहा था कि बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 14 मई को जारी किया जा सकता है.
रिजल्ट जारी होने पर इस वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे.
Comments are closed.