आज राजद विधानमंडल दल की बैठक, सभी विधायक और विधान पार्षद रहेंगे मौजूद
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन में समीक्षा और मंथन का दौर चल रहा है। कल बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में राजद की समीक्षा बैठक हुई जिससे यह निकलकर सामने आया कि जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमिटी बनायी गयी है जो हार के कारण तलाशेगी। इस बीच खबर है कि राजद की आज विधानमंडल दल की बैठक भी होनी है। आज शाम 4ः00 बजे से राबड़ी आवास पर आयोजित बैठक में सभी विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव में करारी हार पर चर्चा की जाएगी।
साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।इससे पहले कल यानी मंगलवार को राबड़ी आवास पर लोकसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों के साथ बैठक कर हार के कारणों की समीक्षा की गई थी। हालांकि बैठक में कई उम्मीदवारों ने हार का ठिकड़ा पार्टी के कई गलत निर्णय और सलाहकारों पर फोड़ा था।मंगलवार की बैठक के बाद पार्टी ने कहा था कि जो जनादेश आया है उसे हम स्वीकार नही करते हैं। वाकई में हम जीते हैं ।अब आज विधायक दल की बैठक है। बैठक में सभी विधायकों से आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति हो इस पर चर्चा की जाएगी।
Comments are closed.