ट्विटर पर तेजप्रताप ने लिखा-‘जिन्हें तेजस्वी के नेतृत्व से परेशानी वे छोड़ दें पार्टी’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद के नेताओं को नसीहत दी है कि जिन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व से परेशानी है वे पार्टी छोड़ दें। इससे पहले तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर राहुल गांधी के बारे में लिखा था कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस को उनके जैसे युवा नेतृत्व की जरूरत है। इससे पहले लोकसभा चुनाव का परिणाम को लेकर पटना के 10 सर्कुलर रोड पर स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर राजद की समीक्षा बैठक में पार्टी के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव खुद तो मौजूद नहीं रहे. लेकिन, उन्होंने अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाते हुए बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं और राजद के हारे हुए सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में तेजस्वी यादव के नाम उन्होंने एक मैसेंजर के साथ खत भेजा.
जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो राजद पार्टी छोर दे।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 28, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजप्रताप यादव ने इसमें अपने मन की बात बतायी और अपने अर्जुन को कुछ सलाह भी दी. तेजप्रताप ने अपने पत्र में तेजस्वी को अर्जुन कहकर संबोधित करते हुए इशारों में निशाना साधा है. उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाते हुए तेजप्रताप ने लिखा है कि साफ और समर्पित लोगों को ही उम्मीदवार बनाना चाहिए था. अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि मैंने सिर्फ दो सीटें ही मांगी थीं. जिसने टिकट बांटा और जो चुनाव लड़े उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने 2020 में साथ मिलकर काम करने की इच्छा जतायी है.
Comments are closed.