City Post Live
NEWS 24x7

करारी हार के बाद बोले अब्दुल बारी सिद्धकी-‘कुछ तो आरएसएस से सीखना पड़ेगा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

करारी  हार के बाद बोले अब्दुल बारी सिद्धकी-‘कुछ तो आरएसएस से सीखना पड़ेगा’

सिटी पोस्ट लाइवः दरभंगा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर के हाथो करारी हार के बाद राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्धकी कहा है कि कुछ बातें आरएसएस से सीखनी पड़ेगी। दरअसल सिद्धकी एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आरएसएस से यह सीखना होगा कि जो बातें पार्टी के अंदर रखी जानी चाहिए वो पार्टी के अंदर हीं रखा जाए उसे सार्वजनिक नहीं किया जाए। सिद्धकी ने कहा कि इस चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमलोगों के बीच नहीं थे इसका नुकसभा भी उठाना पड़ा। लालू यादव करिश्मायी व्यक्तित्व हैं और उनके नहीं रहने से नुकसान तो होता हीं है हांलाकि हमलोगों ने खूब मेहनत की। उन्होंने कहा कि जो जीता वही सिंकदर होता है।

हम अपनी हार के कारणों की समीक्षा करेंगे, हर बात पर चर्चा होगी। आपको बता दंे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में आरजेडी अपना खाता भी नहीं खोल सकी। राजद के सभी उम्मीदवार हारे। ज्यादातर उम्मीदवारों को भारी वोटों से हार मिली है और अब्दुल बारी सिद्धकी भी बहुत ज्यादा वोटों के अंतर से हारे हैं। करारी हार के बाद अब राजद में समीक्षा और मंथन का दौर चल रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.