भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में कोयला स्टॉक में लगी भीषण आग
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलखंड पर स्थित भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में रविवार को कोयले के स्टॉक में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में हजारों टन कोयला जलकर खाक हो गया। सबसे बड़ी बात यह है कि यह आग भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से महज 20 मीटर की दूरी पर लगी हुई है। आग की लपटें तेज उठती जा रही है। अगर जल्द ही इस आग पर काबू नहीं पाया गया, तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस रेलवे साइडिंग में कई माल गाड़ी भी ट्रैक पर खड़ी है। यह आग अगर और बढ़ी तो मालगाड़ी भी उन लपटों की चपेट में आ सकती है। इस संबंध में भुरकुंडा स्टेशन प्रबंधक एस टूडू ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही रेलवे साइडिंग के किनारे जेसीबी लगाकर कोयले को हटाया जा रहा है। इसके अलावा कोयले के स्टॉक में जहां आग लगी हुई है। वहां पानी का छिड़काव के साथ मिट्टी डालने का काम भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल कोयले के स्टॉक में आग अभी भी लगी हुई है। स्टेशन प्रबंधक एस टूद्दू के अनुसार कोयला स्टॉक करने में एक निजी कंपनी लगी हुई है। उन्हे भी इस हादसे की जानकारी दी गई है।
Comments are closed.