City Post Live
NEWS 24x7

दानापुर रेलवे स्टेशन पर चल रहा है इंटरलाकिंग का कार्य, रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कई का बदलेगा रूट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दानापुर रेलवे स्टेशन पर चल रहा है इंटरलाकिंग का कार्य, रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, कई का बदलेगा रूट

सिटी पोस्ट लाइव : पंडित दीनदयाल रेलखंड के दानापुर स्टेशन पर 28 मई से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) का कार्य हो रहा है. इंटरलॉकिंग की वजह से दानापुर के रास्ते पटना होकर जाने वाली दिल्ली-हावड़ा रूट की सौ से अधिक ट्रेनें प्रभावित होगीं. इनमें से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है तो कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा.

इंटरलॉकिंग से 8 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द होगा तो वहीं 15 ट्रेनों का आंशिंक समापन/प्रारंभ और 33 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित होगा. 13 ट्रेनों को पुनर्निधारित समय से और 8 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा. इसका असर रेल परिचालन पर होगा.

करीब पच्चीस साल से दानापुर स्टेशन पर रूट रिले इंटरलाकिंग करने की योजना बनी थी लेकिन किसी भी डीआऱएम ने इस कार्य को पूरा करने की हिम्मत नहीं दिखायी क्योंकि इस कार्य में लगभग एक महीने का समय लगता है और दिल्ली-हावड़ा रूट पर करीब दो सौ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं लिहाजा सभी ट्रेने डिस्टर्ब हो जाती है.

आज से करीब पांच साल पहले भी दानापुर के डीआऱएम एलएम झा ने पटना में आरआरआई का काम करवाया था और अब दानापुर डिवीजन के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने इस काम को करने का बीड़ा उठाया है. गौरतलब है कि रूट रिले इंटरलाकिंग होने से ट्रेन को बेवजह सिग्नल पर रूकना नहीं पड़ेगा और सारा सिस्टम ऑटोमेटिक होगा. स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली होने पर आउटर का सिग्नल स्वत: ग्रीन हो जाएगा..

कौन सी ट्रेन रूट रिले इंटरलाकिंग की वजह से रद्द रहेगी

13236 दानापुर-साहिबगंज एकसप्रेस

13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस

13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस

13233 राजगीर-दानापुर एक्सप्रेस

22351 पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर एक्सप्रेस

22352 यशवंतपुर-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

22355 पाटलिपुत्रा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस

13119 सियालदह-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस

13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस

13120 आनंदविहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस

13249 पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस

13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस

13131 कोलकाता-पटना एक्सप्रेस

13132 पटना-कोलकाता एक्सप्रेस

53211 पटना-सासाराम सवारी गाड़ी

53212 सासाराम-पटना सवारी गाड़ी

53231 तिलैया-दानापुर सवारी गाड़ी

53232 दानापुर-तिलैया सवारी गाड़ी

63225/63240/63263 पटना-डीडीयू-बक्सर मेमू 27.05.19 से 19.06.19 तक रद्द रहेगी

63232/63229/63230 पटना-बक्सर मेमू

63233/63234 बक्सर-डीडीयू-पटना मेमू

63231 पटना-बक्सर-डीडीयू मेमू 27.05.19 से 19.06.19 तक रद्द रहेगी

63264 डीडीयू-पटना मेमू, 53623/53626, 53630/53629

53631/53632 किउल-गया सवारी गाड़ी.

इसके अलावे कोलकाता, दिल्ली मुंबई से आने वाली 70 से अधिक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ राजधानी एक्सप्रेस को भी 19 जून तक धनबाद के रास्ते या फिर गया के रास्ते चलाया जाएगा. कई ट्रेनों को उसके वास्तविक खुलने की जगह या पहुंचने की जगह की बजाय किसी अन्य स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा. रूट रिले इंटरलॉकिंग के काम से पटना राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर गरीब रथ, संघमित्रा एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों के परिचान को अप्रभावित रखा गया है. तो दिल्ली हावडा रूट पर सफर करने वाले रेल यात्री जो पटना होकर गुजरने वाले है…वो इस परिस्थिति का अपने सफर के दौरान ख्याल रखे क्योंकि हो सकता है कि आपको थोड़ी-बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़े.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.