City Post Live
NEWS 24x7

‘मोदी ने जाति का तिलिस्म तोड़ा, अब तो लागू होगा कामन सिविल कोड, मंदिर भी बनेगा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘मोदी ने जाति का तिलिस्म तोड़ा, अब तो लागू होगा कामन सिविल कोड, मंदिर भी बनेगा’

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से प्रचंड जीत के बाद दिल्ली पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बवाली बयान दे दिया है। दिल्ली स्थित अपने आवास पर सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में है राम मंदिर। मेरे शब्दों को सुनिए गिरिराज सिंह के डीएनए में है राम मंदिर। मंदिर भी बनेगा, कॉमन सिविल कोड भी लागू होगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू होगा। क्योंकि विकास और सामाजिक समरसता के लिए ये जरूरी है। 200 प्रतिशत यह होकर रहेगा क्योंकि यह देश विकास और देश के सामाजिक समरसता के लिए जरूरी है।गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जाति के तिलिस्म को पूरी तरह तोड़ दिया है।

जाहिर है गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद एनडीए के अंदरखाने गर्माहट बढ़ेगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेता अक्सर यह बयान देते रहे हैं कि राम मंदिर और कॉमन सिविल कोड को लेकर जेडीयू की राय अलग है। गिरिराज सिंह यह दावा कर रहे हैं कि 200 प्रतिशत मंदिर बनेगा, कॉमन सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू होगा जबकि यह बात बिल्कुल साफ है कि नीतीश कुमार यह होने नहीं देगे.

अगर बीजेपी इस दिशा में आगे बढ़ती है तो नीतीश दोस्ती तोड़ लेंगे। सवाल यह है कि क्या वाकई बीजेपी अब प्रचंड बहुमत के बाद राम मंदिर और कॉमन सिविल कोड को लेकर आगे बढ़ेगी और इसमें नीतीश की नाराजगी की परवाह नहीं करेगी? गिरिराज सिंह पहले भी जेडीयू और नीतीश कुमार को असहज करते रहे हैं और एकबार फिर ये बयान देकर उन्होंने यह संकेत दे दिये हैं कि वे राम मंदिर और कॉमन सिविल कोड जैसे मुद्दों पर नीतीश के बयानों को कितनी गंभीरता से लेते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.