City Post Live
NEWS 24x7

अपने ‘शत्रु’ को अब चिढ़ा रही बीजेपी, मंगल पांडेय ने लिखा-‘अपने हीं बूथ पर हार गये’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अपने ‘शत्रु’ को अब चिढ़ा रही बीजेपी, मंगल पांडेय ने लिखा-‘अपने हीं बूथ पर हार गये’

सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को मिली अप्रत्याशित जीत ने विपक्षी दलों के कई कद्दावर नेताओं के संसद पहुंचने की हसरत पर पानी फेर दिया। जो दशकों तक संसद में गरजते रहे वे इस तथाकथित मोदी लहर में हार गये। कांग्रेसी नेता शत्रुध्न सिन्हा भी उन्हीं राजनीतिक दिग्गजों में से हैं जिन्हें करारी हार झेलनी पड़ी है। बीजेपी के टिकट पर पटना साहिब से 2009 और 2014 का चुनाव जीतने वाले शत्रुध्न सिन्हा जब बीजेपी से अलग हुए और कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस ने पटना साहिब का टिकट दिया था।

माना जा रहा था कि सिन्हा कांटे की टक्कर दे रहे हैं बीजेपी के रविशंकर प्रसाद को लेकिन जब नतीजे आए तो शत्रुध्न सिन्हा को करारी हार मिली थी। शत्रुध्न सिन्हा को रविशंकर प्रसाद ने 2 लाख 84 हजार वोटों से मात दी है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहले हीं उनपर तंज कसते रहे थे कि बिहारी बाबू को इस उम्र में ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहिए। पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ने का इरादा छोड़ दें नहीं तो फजीहत होगी।

अब जब शत्रुध्न सिन्हा की करारी हार हुई तो बीजेपी उन्हें चिढ़ा रही है। बीजेपी के दूसरे कद्दावर नेता और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट के जरिए शत्रुध्न सिन्हा पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि-‘खामोश!! अपने हीं बूथ पर हार गये शत्रु। जनता ने किया खामोश…….’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.