उपेन्द्र कुशवाहा की धमकी पर पासवान ने भी अपने कार्यकर्ताओं को दिया सन्देश
सिटी पोस्ट लाइव : उपेन्द्र कुशवाहा की ‘खूनी धमकी’ से बिहार की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. जहां पहले जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं तो अब एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के भी तेवर तल्ख़ हो गए हैं, और अपने कार्यकर्ताओं को सन्देश दे दिया है. उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि डिफेंसिव होने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि लोकतंत्र कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है. बता दें कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में लोगों से हिंसक अपील कर डाली थी.
उन्हांने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा कि पहले बूथ लूट और अब रिजल्ट लूट की तैयारी चल रही है. अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें. कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि जनता का आक्रोश बहुत खतरनाक है, सड़क पर खून तक बह सकता है. जिला प्रशासन सतर्क रहे. ऐसा होता है तो इसके लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार होंगे.
जिसपर आज रामविलास ने उपेंद्र कुशवाहा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब कहते हैं हार जाएंगे तो खून खराबा होगा. यह तो सरासर चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए. जब विरोधी हार रहे हैं तो ईवीएम का बहना बना रहे हैं.’ रामविलास पासवान ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले की तरह विरोधी धनबल और बाहुबल को लाना चाह रहे हैं. ईवीएम पर बार-बार सवाल उठाना गलत है. कई बार यह मामला चुनाव आयोग में गया है. विरोधी हार रहे हैं, खासकर बिहार में हार गए हैं. मीसा भारती वगैरह कहीं नहीं हैं.
Comments are closed.