City Post Live
NEWS 24x7

एक्जिट पोल पर बोले सीएम नीतीश-‘एनडीए की जीत तय है, हारने वाले ईवीएम पर उठा रहे सवाल’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एक्जिट पोल पर बोले सीएम नीतीश-‘एनडीए की जीत तय है, हारने वाले ईवीएम पर उठा रहे सवाल’

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुका है। पूरे देश को अब 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित नतीजे बताये जा रहे हैं। तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल पर लगातार राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है। अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश ने कहा कि देश भर में हुए एग्जिट पोल का कोई भी नतीजा आए लेकिन जीत एनडीए की होगी.

उन्होंने कहा कि लोगों का मिज़ाज देख के लग रहा है कि उनको भी ऐसे ही नतीजे का आकलन था, बाक़ी जनता मालिक है. ईवीएम पर उठने वाले सवालों को लेकर नीतीश ने कहा कि ईवीएम पर होने वाले सवाल गलत हैं क्योंकि इवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है. जो हारने लगते हैं वो ही ऐसे आरोप लगाते हैं. दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर नीतीश ने कहा कि बैठक में चुनाव को लेकर बातें होंगी और मैं उसमें शामिल होने दिल्ली जा रहा हूं.

नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को भी फिर से दोहराया.तेजस्वी यादव के वोट नही देने पर नीतीश ने कहा कि उनको वोट डालना चाहिए था. उन्होंने पूछा कि जब आपको वोट ही नहीं डालना था तो आपने चुनाव प्रचार क्यूं किया था, संविधान के साथ क्या इंसाफ़ किया. आपने संविधान की मर्यादा नहीं निभाई ऐसे में आपको इस विषय पर सफ़ाई देनी चाहिए. नीतीश ने बंगाल में जारी हिंसा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बंगाल में जो कुछ भी हिंसा की ख़बरें आ रही हैं उसे देख के लगता है कि वहां विचित्र हालात हैं. बात बंगाल की हो या फिर देश के किसी भी हिस्से की हर कोई को वोट डालने का हक़ है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.