मीसा भारती ने डाला वोट, बोलीं-‘पीएम मोदी जाने वाले हैं, देश के अच्छे दिन आने हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः पाटलीपुत्रा सीट से आरजेडी उम्मीदवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद मीसा भारती ने कहा कि इस बार जनता लालू के नाम पर वोट डाल रही है। उनके साथ जो साजिश हुई उससे आमलोगों में काफी आक्रोश है इसलिए लोग राजद और महागठबंधन के पक्ष में वोट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच सालों में सरकार ने जनता को छलने का काम किया है इसलिए अब ये सरकार जाने वाली है और देश के अच्छे दिन आने वाले हैं। मीसा भारती ने कहा कि राजद कार्यकर्ता, महागठबंधन के लोग और बिहार की जनता आश्वस्त है इसलिए मैं भी आश्वस्त हूं 200 प्रतिशत मेरी जीत तय है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए मीसा भारती ने कहा प्रधानमंत्री को आज देश की जनता के बीच होना चाहिए था और वे भगवान की शरण में चले गये हैं। आपको बता दें कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का मुकाबला 2014 में बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव से था लेकिन तब वे हार गयी थी और इस बार भी उनका मुकाबला भी बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव से है।
Comments are closed.