झारखंड में बेटियाँ कहीं भी नहीं है सुरक्षित : राजद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जमशेदपुर में चार पुलिसकर्मियों द्वारा एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा की है। पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने गुरुवार को राज्य सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है। बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी स्लोगन बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेमानी होकर रह गया है। राज्य सरकार करवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है। डॉ. कुमार ने कहा कि जमशेदपुर की घटना ने राज्य को कलंकित किया है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस वाले पर कार्रवाई नहीं हुई। न ही पीड़ित बच्ची को विक्टिम कम्पनसेसन दिया गया और ना ही पुलिसकर्मी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा किया गया। यदि पुलिस कर्मी पर पॉक्सो एक्ट के तहत करवाई नहीं हुई तथा पीड़ित को विक्टिम कम्पनसेसन नहीं मिला तो राजद इस मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार में ले जाएगा।
Comments are closed.