City Post Live
NEWS 24x7

क्रशर मशीन की चपेट में मजदूर की मौत, लीपापोती का प्रयास विफल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

क्रशर मशीन की चपेट में मजदूर की मौत, लीपापोती का प्रयास विफल

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले के छत्तरपुर के बरडीहा गांव में स्थित क्रशर मशीन की चपेट में आने से रविवार को एक मजदूर की मौत होने की सूचना है। मृतक का नाम योगेंद्र सिंह बताया जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि क्रशर मालिक द्वारा मामले की लीपापोती करते हुए लाश को जलाई जा सकती है। इस संबंध में थाना प्रभारी वाशुदेव मुंडा के अनुसार इस घटना की सूचना मिली है और उसी तफदिश में बरडीहा की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी  सत्यता की जांच करने पर ही कुछ कह सकेंगे। जानकारी के अनुसार बरडीहा में स्थित क्रशर में मुकेश सिंह व प्रवेश साव का पार्टनरशिप है। उक्त घटना घटित होने के बाद क्रशर मालिक द्वारा पुलिस से साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव जलाने की पूरी तैयारी कर ली थी कि एन मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक अपनी बहन के घर रह कर क्रशर में मजदूर का काम करता था। मृतक मनातू थाना के घटसरी गांव का रहने वाला है। इस इलाके में के वैध व अवैध क्रशर चलते हैं। मलिकों द्वारा सेफ्टी को लेकर नियमावली की धज्जियां उड़ाई जाती है। यह सभी संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से होता है। प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि इसलिए दी जाती है कि वे अपनी आँखें मूंदे बैठे रहें। मामला बिगड़ने पर लीपापोती में उनका साथ दें। यह मामला भी लीपापोती हो जाता लेकिन सोशल मेडिया पर यह सूचना लीक हो और मामला प्रकाश में आ गया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.