राजद विधायक व जिला पार्षद के समर्थकों के बीच गोलीबारी, अंगरक्षक समेत दो घायल
सिटी पोस्ट लाइवः सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव में तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव के काफिले पर गोलीबारी करने तथा बचाव में विधायक के अंगरक्षक द्वारा गोली चलाई जाने की घटना में विधायक के अंगरक्षक समेत दो लोग शनिवार की देर रात घायल हो गये. घटना के बाद जिला पार्षद के समर्थकों तथा परिजनों द्वारा विधायक को बंधक बना लिया गया बीजेपी समर्थकों ने बंधक बना कर विधायक की जम कर धुनाई कर दी हैं सारण के तरैया विधायक में यह आरोप भी लगाया हैं कि मेरी हत्या की साजिश भी रची गई थी. हो सकता था मेरी हत्या कर दी जाती-
घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में विधायक के समर्थक सतासी गांव में पहुंच गये इसकी सूचना पाकर इसुआपुर थाने की पुलिस भी पहुंची स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी आस-पास के कई थाने की पुलिस को सतासी गांव में बुला लिया गया है घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मुंद्रिका प्रसाद यादव अपने गांव चकहन जा रहे थे इसी दौरान जिला पार्षद के पति धीरज सिंह व देवर समेत अन्य लोगों के द्वारा विधायक पर गोलीबारी की गयी। उस समय गाड़ी में विधायक के अलावा उनका अंगरक्षक तथा चालक ही थे बचाव में अंगरक्षक के द्वारा भी गोली चलाई गयी इस दौरान अंगरक्षक को भी गोली लगी है और दूसरे पक्ष से जिला परिषद के परिवार के एक सदस्य को गोली लगी है .
विधायक को जिला परिषद के परिजनों तथा समर्थकों द्वारा बंधक बनाकर रखे जाने की खबर है फिलहाल वहां पुलिस पहुंच गई है और पुलिस अधीक्षक के पहुंचने का इंतजार हो रहा है इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है तरैया विधानसभा क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सभी थानाध्यक्षों को चैकसी बरतने का निर्देश दिया गया है
Comments are closed.