मोदी मोदी सिर्फ नारा नहीं सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी के दिल की आवाज है : अमित शाह
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वह जहां भी गये एक ही नारा सुनने को मिला है मोदी मोदी। यह सिर्फ नारा नहीं सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी के दिल की आवाज है। शनिवार को झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर फुटबॉल मैदान में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यही एक नारा है, जो महामिलावटियों की चूलें हिला कर रख दी है । मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजमहल संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार हेमलाल मुरमू, लोकसभा प्रभारी कर्नल संजय सिंह, राजमहल विधायक अनंत ओझा, प्रदेश प्रवक्ता मिसफिका हसन, खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन, पाकुड़ व साहिबगंज जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुरमू तथा रेणुका मुर्मू आदि मौजूद थे। शाह ने कहा कि इस नारे से सहज ही समझा जा सकता है कि महागठबंधन के नेता व मोदी की कोई तुलना ही नहीं हो सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की चार पीढ़ियों के 55 वर्ष के शासनकाल पर मोदी जी का पांच वर्षों का शासनकाल भारी पड़ रहा है। इन पांच वर्षों के अंदर ही मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ ही आम जनता की आकांक्षाओं के मुद्दे पर खरे उतरे हैं। यही वजह है कि आज लोग फिर मोदी सरकार के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसकी वजह कांग्रेस के शासनकाल में शोषित, पीड़ित व वंचित आम जनता के लिए मोदी सरकार द्वारा चलायी गई कल्याणकारी योजनाएँ ही हैं। जिसने उनकी आकांक्षाएँ पूरी कीं।उन्होंने कहा कि जब सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की तो पूरा देश गर्व से भर गया।लोगों ने दीप जला कर व मिठाइयां बांट कर खुशियाँ मनायी। लेकिन पाकिस्तान के साथ ही महागठबंधन वालों के यहां मातम पसरा हुआ था। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि इसे दुनिया की कोई भी ताकत हमसे अलग नहीं कर सकती है। दुबारा हमारी सरकार बनी तो हम कश्मीर से धारा 370 हटायेंगे । जबकि कांग्रेस कहती है कि हम देशद्रोह की धारा हटायेंगे । उन्होंने लोगों से पूछा क्या आपको यह मंजूर है तो लोगों ने हाथ उठाकर जवाब दिया नहीं ।साथ ही पूछा टुकड़े टुकड़े गैंग व उनके समर्थकों की जगह कहां है तो भीड़ ने कहा जेल में। साथ ही कहा संथाल परगना ने तीन तीन आदिवासी मुख्यमंत्री दिया। लेकिन उन्होंने आदिवासियों के लिए कोई भी उल्लेखनीय काम नहीं किया। लेकिन रघुवर दास की सरकार ने उनके लिए कई बड़े व उल्लेखनीय कार्य किया है। आज झामुमो वाले अपनी खिसकती राजनीतिक जमीन के मद्देनजर बौखलाहट में केन्द्र व राज्य सरकार को जबरदस्ती आदिवासी विरोधी बता रही है, जहां मोदी ने देश से आतंकवाद का सफाया कर दिया है । वहीं रघुवर सरकार राज्य से नक्सलियों का लगभग सफाया कर चुकी है। भीषण गर्मी के मद्देनजर उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर गर्मी थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है तो राहुल बाबा विदेश भाग जाते हैं। वो भी ऐसे कि उनकी माता जी को भी पता नहीं चलता है कि वे गए तो कहां ।अंत में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार हेमलाल मुरमू के पक्ष में लोगों से वोट करने का वादा लिया और कहा आप हमें समर्थन दें हम आपकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे । मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास आदि ने भी अपने विचार रखे ।
Comments are closed.