छठे चरण के चुनाव में राधामोहन, रघुवंश समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. अब 12 मई को इन सभी सीटों से सांसद चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है. वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में चुनाव होना है. इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह सहित आधा दर्जन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
इस फेज के चुनाव में जहां राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है वहीँ कईयों की राजनीतिक पारी की शुरुवात हो रही है.लगभग सभी सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. करीब आधा दर्जन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है.
पूर्वी चम्पारण से राधामोहन सिंह.
इस संसदीय सीट से पांच बार के सांसद रहे राधामोहन सिंह अपना चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला RLSP उम्मीदवार आकाश सिंह से है.आकाश तो अपनी राजनीतिक पारी की शुरुवात कर रहे हैं.वे राजनीति में नए जरुर हैं लेकिन उनके पीछे उनके पिता अखिलेश सिंह खड़े हैं जो कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और राधामोहन सिंह को एकबार चुनाव हरा चुके हैं. ऐसे में राधामोहन सिंह के सामने बड़ी चुनौती न सिर्फ जीतने की है बल्कि जीत का मार्जिन भी बरकरार रखने की भी है. क्योंकि 2014 के चुनाव में राधामोहन सिंह को 49 प्रतिशत वोट मिले थे और निकटतम उम्मीदवार से 2 लाख मतों से जीते थे.
वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह.
वैशाली का चुनाव भी काफी दिलचस्प है. रघुवंश प्रसाद सिंह 1996 से इस इलाक़े का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, हालांकि 2014 की मोदी लहर में लोजपा के राम किशोर सिंह के ख़िलाफ़ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछली बार लोजपा के राम किशोर सिंह को रघुवंश प्रसाद सिंह की तुलना में 10 प्रतिशत वोट ज्यादा मिले थे. हालांकि इस बार एनडीए की प्रत्याशी नई हैं लेकिन वह भी राजपूत बिरादरी से हैं. ऐसे में 2014 का चुनाव हार चुके रघुवंश बाबू के सामने इसबार भी चुनौती बड़ी है.
शिवहर सीट से रमा देवी.
2014 के लोकसभा चुनाव में शिवहर सीट पर बीजेपी की रमा देवी ने जीत हासिल की थी. पिछले दो बार से यहां बीजेपी का कब्जा है. रमा देवी तीसरी बार सांसद बनने के लिए बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. रमा देवी ने 2014 के चुनाव में आरजेडी के मोहम्मद अनवारुल हक को शिकस्त दी थी. जीत का अंतर लगभग एक लाख 40 हजार वोटों का रहा था. महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के सैयद फैजल अली चुनौती देने उतरे हैं.
महाराजगंज से जनार्दन सिग्रीवाल.
राजपूत बहुल इस सीट पर 2014 के चुनाव में यहां से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बीजेपी के टिकट पर जीतकर सांसद बने थे. 2014 के चुनाव में बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दबंग छवि के प्रभुनाथ सिंह को मात दी. सिग्रीवाल को 3,20,753 वोट मिले थे. जबकि आरजेडी के प्रभुनाथ सिंह को 2,82,338 वोट. इस सीट पर राजपूत समुदाय से आने वाले बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वे यहां से 4 बार सांसद रहे हैं. हालांकि विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में वे अभी जेल में हैं. आरजेडी ने प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को सिग्रीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है.
पश्चिमी चम्पारण से डॉ संजय जायसवाल.
इस सीट पर बीजेपी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. पिछले दो बार से यहां से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल जीतते रहे हैं. दोनों चुनाव में उन्होंने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को हराया था. 2009 में वे एलजेपी और 2014 में जेडीयू के टिकट पर उतरे थे. अब बीजेपी-जेडीयू एक साथ हैं. बीजेपी की तरफ से डॉ. संजय जायसवाल फिर मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से रालोसपा के डॉ. ब्रजेश कुमार कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं.
वाल्मिकीनगर से वैद्यनाथ महतो.
चंपारण की वाल्मीकिनगर संसदीय सीट 2009 में अस्तित्व में आई.अबतक के दोनों चुनाव जेडीयू और बीजेपी ने जीते हैं. इस बार दोनों दल एक साथ हैं और जेडीयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो मैदान में हैं. 2014 में इस सीट से बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. उन्हें 3,64,013 वोट मिले थे. जबकि जेडीयू उम्मीदवार को 81,612 वोट. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार को 2,46,218 वोट मिले थे. आरजेडी और कांग्रेस साथ मिलकर इस चुनाव में उतरी थीं.इसबार कांग्रेस के प्रत्याशी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री केदारनाथ पाण्डेय के पौत्र है जो कड़ी चुनौती दे रहे हैं.
Comments are closed.