City Post Live
NEWS 24x7

गिरिराज सिंह ने कहा ,विपक्ष के गाली से गरीब का बेटा मोदी और होंगे ताकतवर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गिरिराज सिंह ने कहा ,विपक्ष के गाली से गरीब का बेटा मोदी और होंगे ताकतवर

सिटी पोस्ट लाइव- अपने बेबाक एवं हिन्दू समर्थित बयानों के लिए पहचाने जानेवाले नेता एवं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी पर आपतिजनक टिपन्नी करनेवालों पर पलटवार किया है. उन्होंने एक-एक कर प्रियंका गांधी, राबड़ी देवी, संजय निरूपम, ममता बनर्जी, शहला रशीद और केसी त्यागी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी के पीएम मोदी को दुर्योधन कहने पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी ने तो पीएम मोदी को हत्यारा तक कहा था.वहीं, राबड़ी देवी द्वारा पीएम मोदी को जल्लाद कहने पर उन्होंने कहा कि सोनिया और लालू खानदान जितनी गाली देंगे गरीब का बेटा मोदी उतना ही ताकतवर होगा. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की .

संजय निरूपम के पीएम मोदी को औरंगजेब का आधुनिक अवतार कहने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस का वश चलता तो तुष्टिकरण के नाम पर औरंगजेब का शासन ला दिया होता, यही उसका असली रूप है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की सहिष्णुता की परीक्षा ना ली जाए, क्योंकि औरंगजेब का शासन अब दोबारा नहीं आएगा.

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी के पीएम मोदी को थप्पड़ मारने के बयान पर कहा कि ये वोट के लिए मारिच का रूप ले रहे हैं. इनका वश चले तो जय श्री राम बोलने पर प्रतिबंध लगा दें. अब थप्पड़ मारने की बात करने वाले भूल जाएं, बंगाल की जनता ममता बनर्जी को ऐसा थप्पड़ लगा रही है कि उन्हें जीवन में ऐसा बोलना याद रहेगा.

बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने पैगम्बर मोहम्मद पर फिल्म बनाने की बात को लेकर कहा कि हमने अपने चुनाव में झेला है कि बेगूसराय में किस तरह शहला रशीद ने हिंदुओं को गाली देते हुए कहा था कि हिंदू गौ मांस खाते हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं थी कि बोलें कि अमीर मुसलमान शाम को सुअर का मांस खाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के अंदर हमारे देवी-देवताओं को सेक्सी कहा गया और उस पर फिल्म बनी. फिल्मकारों में हिम्मत है तो पैगम्बर साहब पर फिल्म बनाकर दिखाएं.

गिरिराज सिंह ने केसी त्यागी के धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि धारा 370, समान नागरिक संहिता और राम मंदिर हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है. उन्होंने ये लोग छद्म निरपेक्ष हैं और देश ऐसे चेहरे को देख रहा है और एक-एक चेहरे का हिसाब लेगा. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना भी हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर रहेगा.

आपको बता दें कि गिरिराज सिंह नवादा लोकसभा से पिछले बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थें. लेकिन इस बार यह सीट सहयोगी दलों के खाते में चले जाने के कारण उन्हें बेगूसराय से चुनाव लड़ना पड़ा. जिसके लिए वे काफी दिनों तक तैयार नहीं थें. हालांकि काफी मान -मनौवल के बाद वहाँ से चुनावी मैदान में उन्होंने ताल ठोका. उनके खिलाफ लेफ्ट से छात्र नेता कन्हैया कुमार भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं राजद ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. चुनाव इस सीट के लिए सम्पन्न हो चुका है और सभी के भाग्य ईवीएम में कैद हैं.

जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.