City Post Live
NEWS 24x7

मुस्लिम कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था, रमजान में बिहार सरकार देगी ये सुविधाएं

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुस्लिम कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था, रमजान में बिहार सरकार देगी ये सुविधाएं

सिटी पोस्ट लाइव : मुस्लिम समाज का पवित्र महीना रमजान शुरू हो चुका है. रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही जेल प्रशासन ने मुस्लिम कैदियों की सुविधा और विशेष इंतजाम को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. जिसमें कैदियों के वार्ड में पानी रखने के लिए मिट्टी के घड़े,  व्यंजन तैयार करने के लिए चूल्हे के साथ-साथ टोपी, चादर और कुरान शरीफ की भी व्यवस्था होगी. ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या पैदा न हो.

जेल आईजी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि रमजान में मुस्लिम कैदियों को जेल के एक ही वार्ड में रखा जाएगा. मुस्लिम कैदियों के वार्ड में पानी रखने के लिए मिट्टी के घड़े का इंतजाम किया जाएगा. इफ्तार के लिए केंद्रीय कारा में दो और मंडल कारा में एक चूल्हे का इंतजाम करने का निर्देश जारी किया गया है ताकि इफ्तार और सेहरी के लिए व्यंजन तैयार करने में कोई दिक्कत नहीं हो. मिश्रा ने कहा है कि जेल में नमाज पढ़ने के लिए चार कैदियों के बीच एक चादर उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही उन्हें एक-एक टोपी भी दी  जाएगी. केंद्रीय कारा में दो-दो और मंडल कारा में एक-एक पेटी कुरान शरीफ भी दिया गया है साथ ही सबीना पढ़ाने के लिए बाहर से हाफिज का इंतजाम किया जाएगा.

जेल आईजी ने बताया कि रात में मुस्लिम कैदियों को जगाने की भी व्यवस्था की गई है. सारे निर्देशों का पालन करने के लिए राज्य में सभी जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश जारी किया गया है. मालूम हो कि रमजान का महीना मंगलवार से शुरू हो गया है. बिहार की जेलों में काफी संख्या में मुस्लिम कैदी भी बंद हैं. ऐसे में इस तरह की सुविधा न सिर्फ मुस्लिम कैदियों को रोजा रखने में सहूलियत होगी, बल्कि पूरे रस्मों के साथ इफ्तार और नवाज अदा कर पाएंगे. 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.