City Post Live
NEWS 24x7

प्रियंका के बाद अब मीसा भारती की तुलना ‘शूर्पणखा’ से, राजद और हम ने की आलोचना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

प्रियंका के बाद अब मीसा भारती की तुलना ‘शूर्पणखा’ से, राजद और हम ने की आलोचना

सिटी पोस्ट लाइव : देश में जारी लोकसभा चुनाव में विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी विपक्ष तो कभी पक्ष की ओर से ऐसे बयान आते रहे हैं, जो राजनीति की सभी मर्यादाओं को लांघती है. इसी कड़ी में एक और विवादित बयान सामने आया है जिसमें पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती को सूर्पनखा बताया गया है. ताजा विवादित बयान देने वालों की सूची में जिनका नाम जुड़ा है वो हैं जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह. जिन्होंने राजद सांसद और लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती की तुलना शूर्पणखा से कर दी है.

मंगलवार को संजय ने कहा कि जिस तरह से शूर्पणखा रावण और विभीषण के बीच झगड़ा लगवाती थी वही काम आज मीसा भारती कर रही हैं. संजय ने कहा कि मीसा भारती आज तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को लड़वाने का काम कर रही है. संजय सिंह के इस आरोप पर राजद और हम ने पलटवार किया है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने JDU की तुलना राक्षसी समाज से कर दी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी ने भी इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. मांझी ने कहा कि जेडीयू का यह बयान केवल मीसा भारती का नहीं बल्कि पूरी महिला समाज का अपमान करने का वाला बयान है.

बता दें इससे पहले प्रियंका गांधी को सूर्पनखा बनाया गया था. यूपी के बैरिया से बीजेपी  विधायक सुरेन्द्र सिंह ने प्रियंका गांधी की तुलना सूर्पनखा से कर दी थी, जिसके बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने पागल की संज्ञा दी थी. वहीँ अब यह ताजा बयान फिर से राजनीति में गरमाहट भर रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.