मतदाता पहचान पत्र रहते कई लोग नहीं डाल सके वोट
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र के कोकर, तिरिल, बूटी मोड़, डोरंडा, लालपुर, बरियातू, धुर्वा सहित अन्य स्थानों के मतदान केंद्रों पर लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए परेशान रहे। लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र था लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था। किसी का नाम था तो उसका फोटो नहीं था। कई लोग घंटों अपना नाम खोजने के बाद अपने घर वापस चले गये। कई लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र था लेकिन उसका नंबर रहते हुए भी वोटर हेल्प लाइन ऐप में दूसरे का नाम दर्ज दिखा रहा था। इसकी वजह से भी कई लोग वोट नहीं डाल सके। इस संबंध में डीसी राय महिमापत रे से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव से दो दिनों पूर्व नाम सुधारने और जुड़वाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। इसके बावजूद हेल्पलाइन भी जारी किया गया था।
Comments are closed.