City Post Live
NEWS 24x7

मतदान 6 मई को, 16.64 लाख मतदाता करेंगे 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मतदान 6 मई को, 16.64 लाख मतदाता करेंगे 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: झारखंड के दूसरे चरण में हजारीबाग लोकसभा सीट पर सोमवार 6 मई को होनेवाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को करीब 1,400 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ रवाना किया गया। मतदान कर्मी कलस्टर पर पहुंच गए हैं। सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति 19 बूथों के मतदान कर्मियों को हेलिकाॅप्टर से भेजा गया। कल होने वाले मतदान में 2,278 बूथों के माध्यम से 16 लाख 64 हजार 464 मतदाता 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हजारीबाग लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार सह मंत्री जयंत सिन्हा, विपक्षी गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल प्रसाद साहू, वाम मोर्चा समर्थित भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता शामिल हैं। इस लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों हजारीबाग सदर, मांडू, रामगढ़, बड़कागांव और बरही में 8 लाख 84 हजार 348 पुरुष और 7 लाख 80 हजार 116 महिला मतदाता हैं। 2,278 में से 837 को अतिसंवेदनशील एवं 714 को संवेदनशील घोषित किया गया है। 190 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिले में 20 सखी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, ताकि दिव्यांगों के लिए 500 ह्वीलचेयर की व्यवस्था की गई है। 42 बूथों को क्रिटिकल घोषित किया गया है। 164 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाये गये हैं। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मतदान को लेकर पूरी तैयारी कर लिए जाने की बात कही है। उन्होंने घर-घर मतदाता पर्ची पहुंच जाने की भी जानकारी दी। साथ ही लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लें। उपायुक्त शुक्ला ने यह भी बताया कि करीब 10 हजार मतदान कर्मियों को चुनाव के लिए लगाया गया है। वहीं, पांच हजार सुरक्षा बल के जवान लगाए गए हैं। रविवार को हजारीबाग सदर और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र (कोडरमा लोकसभा क्षेत्र) के लिए मतदान कर्मियों को सामग्रियों के साथ कलस्टर के लिए रवाना किया गया। एक दिन पहले चार मई को बरही एवं माण्डू विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया था। सभी मतदान कर्मी आज रात्रि में कलस्टर पर रहेंगे और अगले दिन सोमवार की अहले सुबह मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुबह 6 बजे से माॅक पोल के साथ मतदान प्रक्रिया शुरू करवाएंगे। मतदान को लेकर की गई व्यवस्था की माॅनिटरिंग उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी मयूर पटेल, डीडीसी विजया जाधव, एसडीओ मेघा भारद्वाज खुद कर रहे हैं। 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.