RJD में सबकुछ ठीक नहीं, भाई वीरेंद्र ने किया तेजप्रताप को पहचानने से इंकार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने के मुखिया लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा हैं. उनकी गैर मौजूदगी में राजद चुनाव प्रचार में जुटी हुई है, और लगातार राजद के भीतर सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही है. एक तरफ तेजस्वी लोकसभा चुनव को लेकर जी जान से चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीँ तेजप्रताप अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत बने हुए हैं. लेकिन फिर भी राबड़ी देवी लगातार राजद में सबकुछ ठीक होने की बात कह रहीं हैं.
वहीँ अब पार्टी के मनेर विधायक भाई वीरेन्द्र ने लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को ही पहचानने से ही इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी में वे किसी को जानते हैं तो वह तेजस्वी यादव को जानते हैं. बता दें कि जब से तेजप्रताप यादव ने अपनी बहन मीसा भारती के लिए पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया तभी से तेजप्रताप यादव और भाई वीरेन्द्र के बीच दूरी बढ़ गई है.
भाई वीरेन्द ने शनिवार को साफ कहा, मैं तेजप्रताप यादव नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता. हमारे नेता तेजस्वी यादव हैं, जिसे जानता हूं. उन्हें जब ये पूछा गया कि तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद के बेटे हैं तो उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद के के किसी बेटे तेजप्रताप को नहीं जानते हैं. बता दें कि बीते 25 अप्रैल को जब तेजप्रताप यादव और भाई वीरेंद्र मीसा भारती के लिए एक मंच पर मौजूद थे तो दोनों के बीच तनातनी देखी गई थी.
Comments are closed.