विवाहिता की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने पति समेत ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर में तब मातम के साथ सनसनी फैल गई जब एक शादीशुदा महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। मृत विवाहिता के मयके वाले पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। घटना संदेश थाना क्षेत्र के सुरूँगापुर गांव की है।बताया जा रहा है कि चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी रविन्द्र सिंह की 34 वर्षीय पुत्री सुनीता देवी की शादी वर्ष 2002 में बड़े ही धुमधाम के साथ संदेह थाना क्षेत्र के सुरूँगापुर गांव निवासी लालबाबू सिंह के पुत्र इन्द्रजीत सिंह उर्फ विगन सिंह से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वालों द्वारा सुनीता को किसी बात के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी शिकायत सुनीता ने अपने मयके वालों से भी किया था।
जब उसके मयके वाले इस बात की सच्चाई जानने के लिए उसके ससुराल गए तो वहां से उन लोगों को धुत्कार कर भगा दिया गया।सुनीता के मयके वालों का ससुराल आना जाना करीब पांच वर्षों से बंद था। वही आज एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मयके वालों को टेलीफोन पर सुनीता की मौत की खबर दी गई।जिससे पूरे घर में मौत की खबर सुन कोहराम मच गया। मृत विवाहिता के पिता ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही सुनीता के पति जो कि फिलहाल आर्मी में है उस पर व उनके घर के अन्य दो लोगों को खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता का पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सक ने बताया कि महिला की मौत संदेहास्पद लग रही है।
मृतिका के मुंह से झाग भी निकल रहा था।जिसको देखते हुए मृत महिला का पिजरा सुरक्षित रख लिया गया है।जबकि संदेश थाना के एसआई से जब इस मामले के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि सुरूँगापुर गांव मेकरकिसी महिला की मौत हो गई है जिसके बाद हम लोग जब घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि एक महिला मृत पड़ी हुई है मृतका के मायके वाले ससुराल पक्ष के लोगो पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं जबकि विवाहिता की ससुराल के लोग बीमारी से मौत होने की बात कह रहे हैं पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से छानबीन कर रहीजाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अजय दीप चौहान की रिपोर्ट
Comments are closed.