ससुर पर तेजप्रताप का आरोप-‘चुनावी लाभ के लिए गलत बयान दे रहे, तलाक का फैसला अडिग है’
सिटी पोस्ट लाइवः तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर आज मीडिया में यह खबर खूब चर्चा में रही है कि संभवतः तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच रिश्ते सुधर रहे हैं और वे तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे। यह खबर यूं हीं नहीं टहल रही थी बल्कि इसका एक आधार था। खबर ऐश्वर्या के पिता और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय के उस कथित बयान के हवाले से चलायी जा रही थी जिसमें चंद्रिका राय ने यह दावा किया था कि जल्द हीं ऐश्वर्या और तेजप्रताप एक साथ दिखेंगे।
इस पूरे मामले पर अब तेजप्रताप यादव की ओर से प्रतिक्रिया आ गयी है। उन्होंने न सिर्फ इस खबर को गलत बताया है बल्कि अपने ससुर चंद्रिका राय पर चुनावी फायदे के लिए गलतबयानी करने का आरोप लगा दिया है। तेजप्रताप ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया। उन्होनंे लिखा कि-ःमीडिया में जो भी खबर चलाया जा रहा है वह बिलकुल बेबुनियाद और फेक है। मेरा फैसला अडिग है। चुनावी लाभ के लिए राजद सारण प्रत्याशी द्वारा गलत बयान दिया जा रहा है। अपने फायदे के लिए ये लोग मीडिया में गलत बयान दे रहे हैं। मैं इनके बयान का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ।’
मीडिया में जो भी खबर चलाया जा रहा है वह बिलकुल बेबुनियाद और फेक है। मेरा फैसला अडिग है। चुनावी लाभ के लिए राजद सारण प्रत्याशी द्वारा गलत बयान दिया जा रहा है। अपने फायदे के लिए ये लोग मीडिया में गलत बयान दे रहे हैं।
मैं इनके बयान का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 2, 2019
आपको बता दें कि ऐसे कयास पहले भी लगे हैं कि या तो लालू परिवार या फिर चंद्रिका राय का परिवार तेजप्रताप यादव को मनाने में कामयाब हो जाएगा और तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे। लेकिन तेजप्रताप यादव ने हर बार ऐसे कयासों को यही कहकर खारिज किया है कि उनका फैसला अडिग है।