‘मीसा’ को मिला मम्मी का साथ, कड़ी धूप में प्रचार के लिए निकली राबड़ी देवी’
सिटी पोस्ट लाइवः पाटलीपुत्रा सीट की लड़ाई भीषण है साथ हीं यह मुकाबला बेहद दिलचस्प भी है। तस्वीर 2014 जैसी हीं है। इस बार भी इस सीट से राजद के टिकट पर मीसा भारती खड़ी हैं तो दूसरे तरफ बीजेपी के टिकट पर रामकृपाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इन्हीं दो राजनीतिक दिग्गजों के बीच टक्कर थी और इस बार भी मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच है। दोनों हीं तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गयी है।
आज बेटी मीसा भारती के लिए धूप की तपिश से बेपरवाहा मां राबड़ी देवी प्रचार के लिए निकली हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दियारा इलाके के लोगों से मुलाकात की और पुत्री मीसा भारती के लिए वोट मांगा. राबड़ी देवी का काफिला पीपा पुल पार करने के बाद दानापुर दियारा इलाके में पहुंचा जहां राबड़ी ने घूम-घूम कर लोगों से अपनी बेटी और पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की. राबड़ी के साथ ही उनकी पार्टी समेत महागठबंधन के कार्यकर्ता थे.
मालूम हो कि लालू-राबड़ी की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. राबड़ी से पहले लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने भी अपनी बहन के लिए वोट मांगा था. दोनों ने मीसा भारती के नामांकन वाले दिन मनेर में रोड शो भी किया था और अपनी बहन की जीत के दावे किए थे.इस सीट पर मीसा भारती का सीधा मुकाबला मोदी सरकार के मंत्री और किसी जमाने में लालू के सबसे खास रहे रामकृपाल यादव से हो रहा है जो राजग के उम्मीदवार हैं. यादव बाहुल्य इस सीट से पिछले चुनाव में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को पटखनी दी थी, जिसके बाद उनको मोदी कैबिनेट में बतौर मंत्री जगह मिली थी.
Comments are closed.