एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः नहीं काटा रामा सिंह का टिकट, खुद हीं मैदान छोड़ गये-पारस
सिटी पोस्ट लाइवः कभी लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के बेहद करीबी रहे निर्वतमान सांसद राम सिंह बागी हो गये हैं और वे चुनाव तो नहीं लड़ रहे हैं लेकिन एलान कर चुके हैं कि हाजीपुर से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस को हर हाल में हराना है। रामा सिंह की इस बगावत पर पशुपति कुमार पारस की प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने कहा है कि जिन्हें टिकट नहीं मिलता वे बागी हो जाते हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए पारस ने कहा कि रामा सिंह जमुई में जाकर भी ऐसा प्रयास कर चुके हैं, वहां दाल नहीं गली तो समस्तीपुर गये और अब हाजीपुर में मुझे हराने की बात कर रहे हैं।
पारस ने कहा कि सांसद बनने पर रामा सिंह पार्टी के किसी कार्यक्रम में शरीक नहीं होते थे। वे पार्टी प्रति वफादार नहीं थे। वे एलान भी कर चुके थे कि लोजपा के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेगे। उन्होंने कहा कि अगर रामा सिंह लोजपा सुप्रीमो से मिले होते तो उनको टिकट मिल सकता था। हाजीपुर सीट से अपनी उम्मीदवारी के रहस्य से पर्दा उठाते हुए पारस ने कहा कि हाजीपुर से पासवान का व्यक्तिगत लगाव है। जब राज्यसभा जाना तय हुआ तो हाजीपुर सीट खाली हो गया। पासवान ने मुझे बुलाकर कहा कि हाजीपुर की जनता का प्यार मेरे कण-कण में है। मैंने पासवान की पत्नी को चुनाव लड़ाने की सलाह दी थी लेकिन उन्हें मुझे इसके लिए चुना और मैं उनके आग्रह को ठुकरा नहीं सका। पासवान ने जितना हाजीपुर के लिए किया पूरे देश में कोई सांसद अपने क्षेत्र के लिए नहीं कर पाया।
पशुपति पारस ने कहा कि जिस तरीके से पासवान ने यहां विकास का काम किया मैं भी उसी तरह यहां काम करूंगा। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीतिक सच्चाई यही है कि राजद का खाता नहीं खुलेगा। जिनसे घर नहीं संभल रहा वे देश और राज्य क्या चलाएंगे। कई सीटों पर राजद के बागी उम्मीदवार खड़े हैं। राजद की स्थिति डांवाडोल है। राहुल गांधी की रैलियों में नहीं जाते तेजस्वी। मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं वे जान गये हैं कि वे चुनाव हार गये हैं।
Comments are closed.