नक्सली हमले में शहीद हुए 15 जवान, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईडी ब्लास्ट
सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बड़े नक्सली हमले की खबर आ रही है। नक्सलियों ने एक बड़े आईइडी बलास्ट को अंजाम दिया है जिसमें 15 जवान शहीद हो गये हैं। घटना के बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की भी खबर है। बता दें कि आज सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी के लगभग 25 वाहनों में आग के हवाले कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि यह घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई। उन्होंने आगे बताया कि माओवादियों का एक समूह आज सुबह तड़के 3ः30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैं सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार वालों के साथ हैं। ऐसी हिंसा करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। नक्सलियों ने यह धमाका जंभरखेड़ा गांव में बुधवार सुबह किया।
आशंका है कि इस विस्फोट में क्विक रिस्पांस टीम के 15 जवान शहीद हुए हैं। विस्फोट तब किया गया जब जवान सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में नक्सलियों द्वारा आग लगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद छानबीन के लिए घटनास्थल की तरफ जा रहे थे। हमले में निजी वाहन के चालक की भी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ शैलेश काले मौके पर पहुंच गए। इससे पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 27 वाहनों को भी आग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि इस घटना में 150 से ज्यादा नक्सली शामिल थे। कुरखेड़ा से छह किमी दूर कोरची मार्ग पर यह विस्फोट हुआ।
Comments are closed.