City Post Live
NEWS 24x7

पांचवे चरण की सबसे अमीर प्रत्याशी हैं पूनम सिन्हा, 112 करोड़ की मालकिन हैं मिसेज सिन्हा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पांचवे चरण की सबसे अमीर प्रत्याशी हैं पूनम सिन्हा, 112 करोड़ की मालकिन हैं मिसेज सिन्हा

सिटी पोस्ट लाइवः शत्रुध्न सिन्हा की पत्नी और लखनऊ की सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा 112 करोड़ की अकूत संपति की मालकिन हैं और इस लिहाज से वे पांचवे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। नके चुनावी हलफनामे के अनुसार वे 112 करोड़ की संपत्ती के मालिक हैं। उनके पास सात कारें भी हैं। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की पत्‍नी भी लखनऊ से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्‍मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार देश में पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में पूनम सिन्‍हा सबसे अमीर हैं। पटनासाहिब सीट पर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के मुकाबले खड़े उनके मुख्‍य प्रतिपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्‍मीदवार व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की संपत्ति काफी कम है।

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा के पास 8.60 करोड़ रुपये की चल और 103.61 करोड़ की अचल संपदा है। उन्होंने बताया है कि उनके पास 4,58,232 रुपये कैश हैं। पत्नी के पूनम सिन्हा के पास भी 5,95,366 रुपये कैश हैं। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के पास 2.74 करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट तथा 29.10 लाख रुपये के शेयर में निवेश हैं।  शत्रुघ्‍न सिन्‍हा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रहे हैं। उनके हलफनामे के अनुसार उन्‍होंने एफटीआइआइ (पुणे) से साल 1967 में स्‍नातक किया था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.