City Post Live
NEWS 24x7

“विशेष” : मॉब लिंचिंग में मारा गया युवक, पुलिस और कानून का खौफ खत्म

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

“विशेष” : मॉब लिंचिंग में मारा गया युवक, पुलिस और कानून का खौफ खत्म

सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में आमलोगों के आक्रोश का बेरहम चेहरा सामने आया है। आक्रोशित लोगों ने एक बाईक सवार को बेहद बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी घातक थी कि अस्पताल पहुँचने से पहले ही, जख्मी ने दम तोड़ दिया। दरअसल पूरा मामला यह है कि सुपौल जिले के इटहरी निवासी मो.शरीफ आलम इटहरी से सिहे गांव जा रहे थे। रास्ते में नूनूपट्टी चौक के पास बाईक सवार मोहम्मद शरीफ आलम से एक साईकिल सवार व्यक्ति को ठोकर लग गयी जिससे वह शख्स जख्मी हो गया। हालंकि जानकारी के मुताबिक, इस घटना मे बाईक सवार भी घायल हो गए। इधर बाईक सवार के द्वारा ठोकर मारने से घायल होने वाले शख्स के परिजन तब तक शोर-शराबा सुनकर मौका ए वारदात पर पहुँच गये। ठोकर लगने से जख्मी हुए साईकिल सवार के गुस्साए परिजनों ने सारे नियम-कायदे को ताक पर रखकर बाईक सवार की बेरहमी से पिटायी शुरु कर दी। लोग जल्लाद बनकर बाईक सवार को पीट रहे थे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

बाईक सवार देखते ही देखते गंभीर रूप से ना केवल जख्मी हो गया बल्कि बुरी तरह से लहूलुहान होकर वहीँ गिर गया ।इस बीच कुछ लोगों ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए, इस घटना की सूचना पुलिस को दी ।मौके पर तुरन्त पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल बाईक सवार को सदर अस्पताल भेजा, जहाँ उसे डॉक्टर ने नाजुक हालत देखकर दरभंगा रेफर कर दिया लेकिन दरभंगा जाने के क्रम में ही बाईक सवार मो. शरीफ आलम ने दम तोड़ दिया ।मोहम्मद शरीफ आलम की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने लाश को सड़क पर रख नूनूपट्टी के समीप जाम कर दिया है। मृतक के परिजन घटना को अंजाम देने वाले तमाम आरोपियों को।गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

मौके पर मौजूद डीएसपी विद्यासागर सहित सदर पुलिस जाम स्थल पर पहुँच कर जाम हटाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच भी गम्भीरता से शुरू कर दी है। इस घटना ने पुलिस के निकम्मेपन की पोल-पट्टी खोलकर रख दी है ।एक तरफ जहां अपराधी मन-माफिक तरीके से संगीन से संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ आम आदमी भी कानून को अपने हाथों में लेकर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना ने यह भी जाहिर कर दिया है कि खाकी की हनक पूरी तरह से खत्म हो गयी है ।पुलिस और कानून का अब किसी को भय नहीं रहा है।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष”रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.