City Post Live
NEWS 24x7

बेलगाम अपराधी लगातार बरसा रहे हैं गोलियाँ, बैकफुट पर पुलिस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बेलगाम अपराधी लगातार बरसा रहे हैं गोलियाँ, बैकफुट पर पुलिस

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को दिनदहाड़े जमीनी विवाद में तीन बदमाशों ने संजय चौधरी नाम के एक शख्स को गोली मार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया ।गोली मारकर,तीनों बदमाश भागे लेकिन आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनकर और एक शख्स को गोली लगी देख कर,खदेड़ कर तीन में से दो बदमाशों को पकड़ लिया ।उसके बाद गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों की लोगों ने जमकर धुनाई की ।किसी ने इस घटना की सूचना बिहरा थाना को दे दी ।समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई,जिससे मॉब लॉन्चिंग की घटना घटने से बच गयी ।मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ चौक है ।मिली जानकारी के मुताबिक रहुआ चौक पर जमीनी विवाद को लेकर तीन अपराधियों ने एक 35 वर्षीय शख्स संजय चौधरी को दिनदहाड़े गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।आनन- फानन में घायल शख्स को सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।पीड़ित शख्स संजय चौधरी बिहरा थाना क्षेत्र के तुलसियाही गांव का रहने वाला है ।

ग्रामीणों की भीड़ ने गोली चलाकर भाग रहे तीन अपराधियों में से दो को धर दबोचा उसके बाद उसकी जमकर धुलाई कर अधमरा कर दिया । हालांकि इस बीच तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा ।आक्रोशित लोगों की भीड़ का शिकार बने दो अपराधी भी गम्भीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया है ।पुलिस अभिरक्षा में दोनों का इलाज किया जा रहा है ।पिटाई से दोनों जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।घटना को लेकर हम तक पहुंची जानकारी के मुताबिक तुलसियाही गांव निवासी राजेन्द्र चौधरी ने कुछ दिन पूर्व तुलसियाही गांव के समीप चिनमा पुल के पास कुछ जमीन खरीदी थी ।उक्त जमीन में राजेंद्र चौधरी के चचेरे भाई संजय चौधरी आज मंगलवार को मिट्टी भराई का काम करवा रहे थे ।इसी दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले तो मारपीट शुरू कर दी ।

जब इससे काम नहीं चला तो, एक अपराधी ने गोली चला दी जो संजय चौधरी को जा लगी । उसके बाद लोगों की भीड़ ने भाग रहे तीन अपराधियों में से दो अपराधियों को धर दबोचा और पीट-पीट कर उन्हें अधमरा कर दिया ।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।पुलिस की गिरफ्त में आए एक अपराधी का नाम दिलखुश मिश्र और दूसरे का नाम टनटन मिश्र बताया जाता है ।पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गोली से जख्मी शख्स व दोनों बदमाशों का इलाज किया जा रहा है ।पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है ।वहीं भागे बदमाश के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है ।जल्द पुरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली ।प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दो अपराधी पुलिस के चंगुल में हैं ।घटना के पीछे की पूरी वजह का त्वरित गति से पता कर मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा ।यह अलग बात है कि दो अपराधियों को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया ।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कम उम्र के युवाओं के हाथ में हथियार कहाँ से पहुँच रहे हैं और बेखौफ होकर वे गोलियाँ कैसे बरसा रहे हैं ?खाकी का भय कहाँ चला गया ?आखिर पुलिस क्या कर रही है ?आखिर कौन लगाएगा अपराध पर लगाम ?जाहिर तौर पर सहरसा में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है ।

पीटीएन न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर की मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.