राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, पीएम के बयान पर आ रही है शर्म
सिटी पोस्ट लाइव- लोकसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. वहीं चुनावी सभाएं भी जोर-शोर से सभी दलों के नेताओं द्वारा जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा की जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लालू यादव के 15 वर्षों के शासन पर भी कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी ताकत बढाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण और भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना. लेकिन इस बयान पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी पलटवार किया है और कहा कि पीएम के इस बयान पर उन्हें शर्म आ रही है.
आरजेडी नेता ने कहा कि सड़क पर जिस तरह से ‘दादा’ लोग बोलते हैं वैसी ही बोली प्रधानमंत्री बोल रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मालेगांव की घटना में साध्वी प्रज्ञा शामिल थी और उसको सरकार ने उमीदवार बनाया है. शिवानन्द तिवारी ने कहा कि शर्म आती है नीतीश कुमार पर जो एक समय नरेंद्र मोदी के विकल्प थे, आज नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे गढ़ रहे हैं, उनकी चाकरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के डर से जेडीयू ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा और नीतीश कुमार की भाषा से पता चलता है NDA की स्थिति काफी खराब है. चुनाव आयोग सरकार के सामने घुटने टेक चुकी है. सरकार सैनिकों के नाम पर वोट मांग रही है, लेकिन चुनाव आयोग करवाई नहीं कर रहीं है.
वहीं शिवानंद तिवारी के इस बयान पर बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, लालू जी के खिलाफ शिकायत करने वालों में एक प्रमुख नेता थे शिवानन्द तिवारी जी. ये कौन हैं ये शिवानन्द तिवारी जी ? ये हैं RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष. तेजस्वी बाबू एक ठो निहोरा है कि एक बेर तिवारी जी से तो पूछिए कि उन्होंने लालू जी के खिलाफ शिकायत काहें दर्ज कराया? तनि पूछिये न एक बार..
लालू जी के खिलाफ शिकायत करने वालों में एक प्रमुख नेता थे शिवानन्द तिवारी जी..
कौन हैं ये शिवानन्द तिवारी जी?
ये हैं RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्षतेजस्वी बाबू
एक ठो निहोरा है कि एकबेर तिवारी जी से तो पूछिए कि उन्होंने लालू जी के खिलाफ शिकायत काहें दर्ज कराया?तनि पूछिये न एकबार..
— Chowkidar Bhupender Yadav (@byadavbjp) April 30, 2019
आपको बता दें कि बिहार के चुनावी सभा में पीएम ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद के राजद के उम्मीदवार को जिताने का मतलब गुंडागर्दी को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि एनडीए को जिताकर देश को मजबूत करें. देश सुरक्षित हाथों में है. गौरतलब है कि बिहार में चार चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुका है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.