नालंदा में जमीन कारोबारी की हत्या, पटना से हुआ था अपहरण
सिटी पोस्ट लाइवः अपराधियों ने पटना के एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी है। कारोबारी का पटना से अपहरण कर लिया गया था और अब उनकी हत्या की खबर सामने आ रही है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक शव नालन्दा के बेना में सिरनाबा पुल के नीचे से मिला है. पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनौजी इलाके से अपराधियों ने जमीन कारोबारी का अपहरण कर लिया था.अगवा जमीन कारोबारी को हत्या कर बेना के सिरनाबा पुल के नीचे फेंक दिया गया. बेना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर अधेड़ कारोबारी का शव बरामद किया.
उनकी हत्या गला दबाकर की गई है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को नालन्दा में लाकर फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचे और शव की पहचान की.शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनौजी निवासी जमीन कारोबारी अवधेश ठाकुर अपने घर से मछली खरीदने की बात कह कर निकले थे और उसके बाद वो अपने घर नहीं लौटे.
मोहल्ले के लोगों द्वारा उनके परिजनों को उनके अपहरण कर लिए जाने की सूचना दी गई.अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों ने तत्काल पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया था. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई थी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर अपहृत कारोबारी की पत्नी ने बताया कि सतीश नामक किसी व्यक्ति के साथ 25 लाख रुपए का विवाद चल रहा था, ऐसे में उन्होंने आशंका जताई है कि पैसे के लेनदेन को लेकर ही उनके पति का अपहरण कर लिया गया है.
Comments are closed.