‘बीजेपी के आईटी सेल की तरह काम करती हैं ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं’
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर बेहद आक्रामक हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ईडी सीबीआई और आयकर जैसी संस्थाओं की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने आज कहा कि ई डी सीबीआई और आयकर जैसी संस्थाएं बीजेपी के IT सेल की तरह काम करने लगी हैं. उन्होंने कहा है कि यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बीएसपी की मुखिया मायावती के खिलाफ, हमारे परिवार के खिलाफ छापे मारे जा रहे हैं.
बीजेपी के लोग विपक्षी नेताओं को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि, वे जानते हैं कि इस चुनाव में वे संबंधित राज्यों में ‘महागठबंधन’ से हारनेवाले हैं. सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग बीजेपी के सूचना प्रौद्योगिकी सेल की तरह काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने बेगूसराय से पार्टी प्रत्याशी तनवीर हसन को लेकर कहा है कि हम सभी 40 सीटों पर बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं.
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन साहब भारी अंतर से बेगूसराय सीट जीतने जा रहे हैं. जो माहौल वहां बन रहा है, हम उससे परेशान नहीं हो रहे हैं. क्योंकि, जनता ने अपना मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि हम सभी 40 सीटों पर भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं। तनवीर साहब (RJD बेगूसराय लोकसभा उम्मीदवार तनवीर हसन) बेगूसराय सीट जीतने जा रहे हैं और वह भी भारी अंतर से।
Comments are closed.