रविशंकर प्रसाद को मिला बाबा रामदेव का साथ, बोले-विजय तिलक लगाने आया हूं
सिटी पोस्ट लाइव : पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को अब योगगुरू बाबा रामदेव का भी साथ मिला है। बाबा रामदेव आज पटना में थे। पटना में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद से मेरे बेहद निजी रिश्तें हैं और उन्हीं रिश्तों के लिहाज से मैं पटना उनको अपना आर्शिवाद देने आया हूं और उनको आज विजय तिलक लगाउंगा। उन्होंने रविशंकर प्रसाद की जमकर तारीफ भी की। बाबा ने कहा कि रविशंकर प्रसाद ने जेपी आंदोलन से अपने राजनीतिक जीवन से शुरूआत की।
वे काफी संघर्षशील व्यक्ति हैं। मैं तकरीबन 20 सालों से रविशंकर प्रसाद को देख रहा हूं। वे सामाजिक न्याय के पैरोकार हैं। वे पेशे से वकील हैं और स्वभाव से न्यायवादी और राष्ट्रवादी व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद सर्व समोवशी सोंच के व्यक्ति हैं। आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद को उनका पटना साहिब सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और यहां से उनका मुकाबला कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिन्हा से होगा जो बीजेपी के टिकट पर दो बार यहां से जीत चुके हैं।
Comments are closed.