City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड आंदोलन के क्रेता और विक्रेता आज साथ खड़े हैं : मंगल पांडेय

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड आंदोलन के क्रेता और विक्रेता आज साथ खड़े हैं : मंगल पांडेय

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि तीन करोड़ रुपये में झारखंड आंदोलन और स्‍वाभिमान को कांग्रेस के हाथों बेचने वाली पार्टी विकास की बात करे, तो हास्‍यास्‍पद है। उन्‍होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के क्रेता और विक्रेता आज एक साथ खड़े हैं। झारखंड की जनता तय करेगी कि उनके साथ क्‍या सलूक करना है। पाण्डेय ने गुरूवार को कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी विकास की बात करे तो हास्‍यास्‍पद है। सीएनटी-एसपीटी का उल्‍लंघन कर गरीब आदिवासियों की जमीन लुटने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) आदिवासी कल्‍याण की बात करें तो हास्‍यास्‍पद लगता है। उनके लिए परिवार की संपत्ति में बढ़ोत्‍तरी ही झारखंड के विकास का पर्याय है। राज्‍य में सबसे अधिक सीएनटी और एसपीटी एक्‍ट का उल्‍लंघन सोरेन परिवार ने किया है। उन्‍होंने कहा कि संकीर्ण क्षेत्रवाद की सोच में जकड़ी हुई पार्टी को राष्‍ट्रवाद जैसे गंभीर विषय कभी समझ में भी नहीं आएंगे। भाजपा अपनी नीति और सिद्धांत ‘सबका साथ-सबका विकास’ के तहत झारखंड सहित पूरे देश में काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही झारखंड के विकास के लिए प्रयासरत रही है। झामुमो का काम विकास में अवरोध पैदा करना और वैसे शक्तियों को बढ़ावा देना है, जो ‘जान दे देंगे जमीन नहीं देंगे’ जैसे नारे लगाकर विकास से झारखंड की जनता को वंचित रखना चाहती है। भाजपा ने झारखंड की जनता, किसान, आदिवासी, दलित का भला किया है। उन्‍हें मान सम्‍मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार ने किसान सम्‍मान योजना के तहत खेती में किसानों का सहयोग किया है। झारखंड के किसानों के लिए वर्षों से लटकी सिंचाई परियोजना का तोहफा दिया। झामुमो विस्‍थापन की आड़ में इसका विरोध कर रहा है। केंद्र सरकार खेतों में पानी पहुंचाने के साथ-साथ किसानों दो हजार रुपये की राशि सीधे उनके खाते में दे रही है। इससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा हुआ है। राज्‍य की रघुवर सरकार भी किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये दे रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.